भूल जाने पर घर बैठे SBI ATM PIN Change Kaise Kare

SBI ATM PIN Change Kaise Kare दोस्तों आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड है और आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं या फिर आपने अपने एटीएम कार्ड का पिन किसी दूसरे इंसान को बता दिया है और आप उसे बदलना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट मैं मैंने sbi atm pin change एटीएम कार्ड के पिन बदलने के सभी तरीके बताएं हैं |

दोस्तों जब हमें हमारा नया एटीएम कार्ड मिलता है तो उस समय हम अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना लेते हैं पर कुछ समय बाद उस ATM PIN को हम भूल जाते हैं जब हमें हमारे बैंक खाते से एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालने होते हैं तब हम उस SBI ATM PIN को याद करते हैं पर वह हमें याद नहीं आता है और आप घबरा जाते हैं कि मेरा एटीएम कार्ड अब किसी काम का नहीं है मुझे नया एटीएम कार्ड लेना होगा |

तो दोस्तों आपकी सोच गलत है बस आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन जो आप भूल गए हैं उसे Reset/Forget/Change रिसेट कर सकते हैं चलिए जानते हैं इस पोस्ट में कि आप अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के पिन को रिसेट फॉरगेट या बदल कैसे सकते हैं |

sbi atm pin change kaise kare

SBI ATM PIN Change Kaise Kare

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड के पिन को बदलने के दो तरीके हैं घर बैठे और एटीएम मशीन में जाकर जिसे हम एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन तरीका कह सकते हैं |

ऑनलाइन तरीकों में भी दो तरीके फॉलो होते हैं जिसमें इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग आपको भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर अपने खाते की इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने ATM पिन को बदलना होता है |

इसके अलावा दोस्तों अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो वहां पर आपको अपने मोबाइल बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड लगाकर SBI Yono App एप्लीकेशन को ओपन करके वहां से अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हैं |

ऑफलाइन तरीके की बात करी जाए तो दोस्तों ऑफलाइन में सिर्फ एक ही तरीका है आपको अपने एसबीआई बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा और एटीएम मशीन की मदद से कुछ ही मिनट में अपने एटीएम कार्ड कापी चेंज कर पाएंगे |

  1. ATM Machine Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare
  2. Internet Banking Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare
  3. Yono App Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare

एसबीआई एटीएम पिन बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

दोस्तों यह सबसे जरूरी बात है चाहे आप एटीएम मशीन में जाकर अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर रहे हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हो मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहे हो आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तभी आप अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन को चेंज कर पाओगे और अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना पाओगे |

  1. बैंक खाते की पासबुक
  2. बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  3. बैंक खाते में रजिस्टर्ड जीमेल आईडी
  4. एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड
  5. एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड
  6. आधार कार्ड
  7. पैन कार्ड

दोस्तों हम एसबीआई बैंक की पासबुक से अपने बैंक खाते का अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी देखेंगे बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अगर आपसे बैंक खाते से जीमेल आईडी जुड़ी हुई है तो उसे पर भी ओटीपी आ सकता है एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड जिसे हम उपयोग करके उसके ऊपर के एटीएम नंबर या फिर एटीएम मशीन में उसे एटीएम कार्ड को डालेंगे अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो अपने एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में Login होने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी अगर आपसे आपका पैन कार्ड नंबर या डेट ऑफ बर्थ मांगी जाए तो उसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है |

ATM Machine Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए सबसे आसान तरीका है एटीएम मशीन में जाकर अपने एटीएम कार्ड को डाल कर एटीएम मशीन से पिन बदलने दोस्तों जब मैं अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल जाता हूं तो मैं एटीएम मशीन का ही उपयोग करता हूं क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है और कुछ ही सेकंड में हमारे एटीएम कार्ड का नया पिन बन जाता है इसलिए मैंने इस तरीके को सबसे पहले लिखा है |

आपके यहां पर ध्यान देना है कि आपके यहां दो स्टेप फॉलो करने हैं पहले स्टेप में हम एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करके और अपना मोबाइल नंबर टाइप करके उसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगवाएंगे

दूसरे स्टेप में हम उसे ओटीपी की मदद से अपने एटीएम कार्ड कापी चेंज करेंगे या रिसेट करेंगे

स्टेप 1:

  • सबसे पहले अपने नजदीक एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाएं |
  • एटीएम मशीन में वह एटीएम कार्ड डालें जिसका आपको PIN बदलना है |
  • अब आपके सामने भाषा को चुन का बटन आएगा अपने भाषा को सेलेक्ट करें sbi atm pin change 1English/Hindi
  • कोई भी दो नंबर 10 से 99 के बीच में टाइप करें और sbi atm pin change 2Yes बटन पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने एटीएम का पिन डालने की डिस्प्ले आ गई है ATM पिन आपको पता नहीं है तो आपको PIN Generation sbi atm pin change 3इस बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपसे आपके बैंक खाते का नंबर टाइप करने को बोलेगा यहां पर आपको अपने बैंक खाते का नंबर Account Number sbi atm pin change 4टाइप करना है और Press if Correct इस बटन पर क्लिक करना है जल्दी नहीं तो आपका टाइम आउट हो जाएगा |
  • अब आपसे आपके बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पूछा जा रहा है आपके यहां पर अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप sbi atm pin change 5करना है और Press if Correct क्लिक कर देना है |
  • कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा |
  • आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से निकाल लेना है | 

अब आपके पास ओटीपी आ गया है इस ओटीपी की मदद से हमें हमारे एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बनाना है उसके लिए हमें दोबारा से अपने एटीएम कार्ड कोएटीएम मशीन में डालना होगा |

स्टेप 2:

  • सबसे पहले अपने नजदीक एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाएं |
  • एटीएम मशीन में वह एटीएम कार्ड डालें जिसका आपको PIN बदलना है |
  • अब आपके सामने भाषा को चुन का बटन आएगा अपने भाषा को सेलेक्ट करें English/Hindi
  • कोई भी दो नंबर 10 से 99 के बीच में टाइप करें और Yes बटन पर क्लिक करें |
  • यहां पर आपके सामने डिस्प्ले पर आपसे एटीएम का पिन पूछा जाएगा यहां पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए हुए ओटीपी (OTP) sbi atm pin change 6को टाइप करना है |
  • अब आपके सामने बहुत सारे बटन आ गए हैं आपको Banking इस बटन पर क्लिक करना है |
  • यहां पर भी आपके सामने बहुत सारे बटन दिखाई दे रहे हैं आपको PIN Change sbi atm pin change 7इस बटन पर क्लिक करना है |
  • Pin Change बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके एटीएम कार्ड का नया पिन पूछा जाएगा आपके यहां पर चार अंकों का कोई भी नया PIN sbi atm pin change 8टाइप करना है जिसे आप याद रख सके |
  • दोबारा से वही पिन टाइप करना है |
  • अब आपके सामने डिस्प्ले पर ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगाऔर आपके एटीएम कार्ड का पिन चेंज हो जाएगा |

अपने एटीएम कार्ड को बाहर निकाल कर कुछ समय बाद दोबारा एटीएम में डालकर वही पिन लगाकर आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से अपने स्टेट बैंक के खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं इससे आपको तसल्ली हो जाएगी इसके एटीएम कार्ड का पिन चेंज हो चुका है |

Internet Banking Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare

दोस्तों आप घर बैठे एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन फॉरगेट करना चाहते हैं चेंज करना चाहते हैं और आप एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं पर याद रहे यहां आपको एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी अगर आपने अपने एसबीआई बैंक के खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को शुरू कर रखा है तब आप एसबीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने एटीएम कार्ड का पिन फॉरगेट कर पाएंगे | 

एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके एटीएम कार्ड का पिन रिसेट या चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करिए |

  • सबसे पहले SBI Online Banking Site को Open करें SBI Internet Banking यहां क्लिक करें |
  • इसके बाद उसमें अपना User ID और और Password डालकर Login करलें |
  • यहां पर आपको E-Services Option पर Click करना है. इसके बाद ATM Card Services पर Click करना है |
  • अब आपके सामने ATM Card Services का Page Open हो जाता है. यहाँ आपको ATM Card से Related बहुत सी Services Show दिखाई दे रही है |
  • अब आपको ATM PIN Generation पर Click करना है अब आपके पास Validation के लिए एक OTP या Profile Password का Option आ जाता है.
  • आप इनमें से कोई भी एक Select कर आगे बढ़ सकते हैं Validation पूरा होने के बाद आपको वो Account Select करना होगा जिसके ATM Card का PIN Number आप Change करना चाहते हैं
  • इसके बाद Continue Button पर Click करें. अब आपके सामने Selected Account का ATM Card Number Show होगा |
  • आप जिस ATM Card का Pin Change करना चाहते हैं आपको वह Select करना होता है. इसके बाद आपको Submit Button पर Click कर आगे बढ़ना होता है |
  • इसके बाद आपको कोई भी दो Digits का अंक Enter करना है ध्यान रखें यह Digits आपके ATM PIN के आगे के दो Digits होंगे बाकी के दो Digit आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आएंगे |
  • इसके बाद Submit Button पर Click करते ही आपके Registered Mobile Number पर SBI की तरफ से 2 Digits Send किए जाते हैं |
  • यह Digits आपके ATM PIN के आखिरी के दो अंक होते हैं अब आपको आपके New Pin Number के चरों Digits को एक साथ Enter करके Submit करना होता है |
  • बधाई हो Congratulations अपका New ATM PIN Generate हो गया है |

Yono App Se SBI ATM PIN Change Kaise Kare

दोस्तों अपने अपने मोबाइल पर एसबीआई बैंक की SBI Yono App एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्टर कर रखा हैऔर आप इस एप्लीकेशन की मदद सेअपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं फॉरगेट करना चाहते हैं या जेनरेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करिए आप आसानी से अपने एसबीआई बैंक के टीएम कार्ड का PIN बदल पाएंगे |

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO App डाउनलोड करें |
  • Yono Sbi app मे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से Login करें |
  • अब आपके यहां पर Service Request बटन पर click करे |
  • Atm/Debit Card बटन पर Click करें |
  • अब आपको Profile Password डालना है | 
  • यहां पर आपको Activate Card पर click करें |
  • अपने एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल जैसे एटीएम कार्ड का नंबर, एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट, एटीएम कार्ड सीवीवी नंबर CARD DETAILS डाले |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा |
  • उसे ओटीपी को डाले और ATM PIN बनाये |

ATM Ka PIN Bhul Gaye to Kya Kare

दोस्तों आप अपने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो आपको अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बनाना होगा या फिर एक नया SBI ATM Pin Generation करना होगा जिसे हम पिन SBI ATM Pin Reset रिसेट करना भी बोल सकते हैं या फिर SBI ATM PIN Forgot पिन फॉरगेट करना भी बोल सकते हैं |

आपको अपने एसबीआई ATM PIN Forgot करने या चेंज करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना है या फिर आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर अपनेएटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते हैं इसके लिए आपके पास बैंक खाते से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए जैसे आपके बैंक का पेज लिंक मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते की पासबुक और वह एटीएम कार्ड जिसे आप PIN बदलना चाहते हैं |

अब आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर आसानी से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के PIN को चेंज कर सकते हैं |

ATM PIN Kaise Pata Kare

एटीएम कार्ड का पिन पता करना बहुत ज्यादा मुश्किल है बस हमको याद करना होगा कि आपने अपने एटीएम कार्ड का पिन क्या लगाया था अगर आपको यह याद नहीं आता है तो आप अपने एसबीआई बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर अपने एटीएम कार्ड के लिए एक नया पिन बना सकते हैं |

दोस्तों आपको हमेशा अपने एटीएम कार्ड के पिन को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए और उस पिन को याद रखना चाहिए अगर आपको अभी तक नहीं पता चला है कि आपका एटीएम कार्ड का पिन क्या है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए एक नया पिन बना सकते हैं |

ATM Ka Password Kaise Change Kare

दोस्तों आप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा एटीएम मशीन में जाते समय अपने साथ अपने बैंक की पासबुक अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना एटीएम कार्ड लेकर जाए | 

अब आपको एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालना है Account Manage इस बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपको Change Password यह बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |

अब आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन डालना होगा और एक नया पासवर्ड बनाना होगा दो बार अपने पासवर्ड को कंफर्म करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को यहां डालकर वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपके एटीएम का पासवर्ड बन जाएगा  |

निष्कर्ष :

उम्मीद करता हूं दोस्तों अपने SBI ATM PIN Change Kaise Kare इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आप सीख गए होंगे कि आप अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन किस प्रकार फॉरगेट कर सकते हैं रिसेट कर सकते हैं और चेंज कर सकते हैं दोस्तों मैं आपको यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए हैं आपको जो तरीका पसंद आया है वह हमें कमेंट करके जरूर बताना |

दोस्तों मुझे एटीएम कार्ड का पिन फॉरगेट करने और चेंज करने के लिए सबसे आसान तरीका एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन में जाकर करने का अच्छा लगता है अगर दोस्तों आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार का भी बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है उनको भी अपने एटीएम कार्ड का पिन रिसेट करना है तो आप उनके साथ इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं |

इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएंहम आपके जवाब का उत्तर जल्द ही देंगे धन्यवाद  |

मोबाइल से एटीएम का पिन कैसे चेंज करें?

मोबाइल से एटीएम का पिन चेंज करने के लिए आपको अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है और उसमें अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है अब आपके यहां पर एटीएम का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना लेना है |

बिना एटीएम में जाए एटीएम पिन कैसे बदलें?

बिना एटीएम मशीन में जाए अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए आपको अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करना होगा अगर आपने अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को चालू कर रखा है तो आपको अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना है अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है अब आपके सामने आपका एटीएम कार्ड का नंबर दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है और उसे एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर लेना है |

नया एटीएम पिन कैसे जनरेट होता है?

दोस्तों नए एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने के दो तरीके हैं एक तो अपने बैंक के एटीएम मशीन में जाकर और दूसरा तरीका है इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सबसे आसान तरीका है अपने बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर मांगी गई पूरी जानकारी वहां पर डालें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वहां पर डाल कर आप अपने नए एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here