Pan Card Toll Free Customer Number पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर पैन कार्ड भारत सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले सभी डाक्यूमेंट्स में से एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है पैन कार्ड का उपयोग इनकम टैक्स भरने के साथ-साथ बैंक खाता खुलवाने ज्वेलरी खरीदने गाड़ी बेचने गाड़ी खरीदने एफडी करवाने शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |
भारत सरकार हर भारतीय नागरिक की ट्रांजैक्शन और इनकम का ब्यौरा उन्हें पता लगता रहे इसलिए भारत सरकार ने भारत के हर नागरिक को अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिए हैं दोस्तों आप का पैन कार्ड बन गया है और आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की खामियां हैं |
आपने उसे ठीक करवाया है या फिर आपको पैन कार्ड से लेकर किसी प्रकार की समस्या है और आपको पैन कार्ड के कस्टमर केयर से बात करनी है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप पैन कार्ड के कस्टमर केयर से किस प्रकार बात कर सकते हैं और पैन कार्ड का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर क्या है |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं पैन कार्ड भारत में दो संस्थानों (एजेंसीया) TIN-NSDL और UTIITSL जारी किया जाता है बनाती है सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपका पैन कार्ड किस TIN-NSDL और UTIITSL संस्थान (एजेंसी) के द्वारा बना हुआ है फिर आपको उस एजेंसी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है और अपने पैन कार्ड से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या है तो उस समस्या का समाधान करवा सकते हैं |
Contents
Pan Card Toll Free Customer Number
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया भारत में दो संस्थानों (एजेंसीया) TIN-NSDL और UTIITSL संस्थान है जो पैन कार्ड जारी किया जाता है Pan Card (Permanent Account Number) बनाती है आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड को अपने पास लेना है और उस पर देखना है कि आपका पैन कार्ड किसके द्वारा बनाया गया है फिर आपको आसानी होगी पैन कार्ड के कस्टमर केयर से बात करने में |
पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे
दोस्तों मैं आपको यहां पर दोनों संस्थानों के टोल फ्री नंबर देने वाला हूं जो पैन कार्ड बना कर देती है आपका जिस भी वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड ईशु किया गया है आपको उसी के कस्टमर केयर पर कॉल करना है या फिर उनकी मेल आईडी पर मेल करना है आपकी समस्या का हल हो जाएगा |
Pan Card | Website Link |
TIN-NSDL | Click Here |
UTIITSL | Click Here |
Income Tax Department | Click Here |
Isgeared | Click Here |
पैन कार्ड जारी करवाने वाली इन दोनों संस्थाओं का हेड ऑफिस अलग-अलग जगह है TIN-NSDL का हेड आफिस पुणे में है UTIITSL का हेड आफिस मुंबई में है |
दोस्तो आपका पैन कार्ड TIN-NSDL के द्वारा बनाया गया है या जारी किया गया है तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीक पैन कार्ड सेंटर को सर्च कर सकते हैं और आप अपने पैन कार्ड के नजदीकी सेंटर में जाकर अपनी समस्या का हल करवा सकते हैं TIN-NSDL के नजदीकी सेंटर को सर्च करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करिए |
- सबसे पहले आपको TIN-NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है |
- अपने नजदीकी पेन सेंटर की जानकारी के लिए PAN Centres Near Your Location इस लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया है यहां पर आपको अपने सीटी या स्टेट का पिन कोड डालना है |
- दूसरे कॉलम में आपको दिया गया कैप्चा कोड टाइप करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने आपके नजदीकी पेन सेंटर का एड्रेस कस्टमर केयर नंबर कस्टमर केयर की ईमेल आईडी सब कुछ दिखाई दे जाएगा |
आप अपने नजदीकी पेन सेंटर में जाकर अपने पैन कार्ड से रिलेटेड किसी प्रकार की समस्या का हल करवा सकते हैं |
Pan Card Customer Number
दोस्तों आपका पैन कार्ड TIN-NSDL से जारी किया गया है और आपको इनके कस्टमर केयर से बात करनी है तो मैं आपको यहां पर पैन कार्ड के कस्टमर केयर के टोल फ्री और टोल्ड नंबर बताने वाला हूं जिन पर आपको कॉल करने का चार्ज देना होगा और आप पैन कार्ड के कस्टमर केयर की आईवीआर को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे और अपनी समस्या का समाधान करवा पाएंगे |
पैन कार्ड मोबाइल नंबर लिंक कैसे जोड़े
इसके साथ ही दोस्तों में आपको यहां पर TIN-NSDL की ऑफिशियल मेल आई डी भी बताने वाला हूं आप उस पर अपने पैन कार्ड से रिलेटेड किसी भी प्रकार की इंक्वायरी के लिए मेल करके भी जानकारी ले पाएंगे अगर आप फैक्स करना चाहते हैं तो आपको यहां पर फैक्स नंबर भी मिल जाएगा |
NSDL Pan Card Customer Number
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया TIN-NSDL की ऑफिशियल ब्रांच मुंबई में है जिसका आपको यहां पर एड्रेस बताया गया है और टेलीफोन नंबर भी बताए गए हैं |
NSDL Pan Card Head Office | Phone Number | Email ID |
Mumbai | (020) 272 18080, (022) 2499 3499, 022-48867000, 022-24997000, 1800 222 080, | [email protected] [email protected] |
दोस्तों TIN-NSDL की होम ब्रांच के साथ-साथ शाखा ब्रांच भी है अगर आपके नजदीक में कोई शाखा ब्रांच लगती है तो आप इनके एड्रेस पर जाकर भी अपने पैन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि को ठीक कर सकते हैं |
NSDL Pan Branch Office | Phone Number | Fax | Address |
मुंबई | 02224994200 | 022024952594, 02224994974 | ट्रेड वर्ल्ड, ए विंग, चौथी मंजिल, कमला मिल्स कंपाउंड, लोअर परेल, मुंबई – 400013 |
अहमदाबाद | 079 26461376 | 079 26461375 | 402, चौथी मंजिल , हेरिटेज होराइजन, ऑफ। सीजी रोड, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009 |
बेंगलुरु | कार्यालय संख्या 106, डीबीएस हाउस 26, कनिंघम रोड, बेंगलुरु – 560052 | ||
चेन्नई | 044 28143917, 044 28143918 | 044 28144593 | 6ए, 6वीं मंजिल, केन्सेस टावर्स, #1 रामकृष्ण स्ट्रीट, नॉर्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई – 600017 |
हैदराबाद | 212, वर्कफ़ेला बिल्डिंग, 6-3-252/2, मेन रोड, एर्रम मंज़िल, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना – 500004 | ||
जयपुर | 207, दूसरी मंजिल, आर्केड टॉवर, के-12, मालवीय मार्ग, सी – स्कीम, जयपुर – 302001 | ||
कोच्चि | सुइट नं. एस – 105, मोनलैश बिजनेस सेंटर, 4थी मंजिल, क्रेसेन्स टॉवर, एनएच 47, चंगमपुझा नगर पोस्ट, कोच्चि – 682033 | ||
कोलकाता | 033 22814661, 033 22814662 | 033 22891945 | यूनिट 3ई, तीसरी मंजिल, क्रिसेंट टॉवर, 229, एजेसी बोस रोड, कोलकाता – 700020 |
लखनऊ | यूनिट नंबर 438, चौथी मंजिल, रेगस बिजनेस सेंटर, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज, लखनऊ – 226001 | ||
नयी दिल्ली | 011 2335 3815, 011 2335 3817 | 011 23353756 | यूनिट नंबर 601,603,604, 6वीं मंजिल, टॉवर – ए, नौरंग हाउस, कस्तूरबा गांधी मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110001 |
पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करें
पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया है पैन कार्ड दो संस्थाओं के द्वारा बनाया जाता है अगर आप का पैन कार्ड UTIITSL से जारी किया गया है जो कि आपके पैन कार्ड के ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा और आपको अपने पैन कार्ड से रिलेटेड किसी प्रकार की समस्या है त्रुटि है आपको उसे ठीक करवाना है ठीक करवाया है काफी समय हो गया है वह ठीक नहीं हुआ है और आपको उनके कस्टमर केयर से बात करनी है |
मैं आपको यहां पर UTIITSL की हेड ब्रांच और ब्रांच शाखाओं के कस्टमर केयर नंबर बताने वाला हूं जिन पर आप कॉल कर सकते हैं अगर आपके नजदीक में इनकी शाखा ब्रांच पड़ती है तो आप वहां पर जाकर भी अपने पैन कार्ड को देख करवा सकते हैं |
UTIITSL Pan Card Customer Number
UTIITSL आप इनके हेड ऑफिस से संपर्क करना चाहते हैं तो आप ही ने ई-मेल की मदद से संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं |
UTIITSL Pan Card Head Office | Phone Number | Email ID |
मुंबई | 022 67931252, 022 67931253, 022 67931254, 022 67931010 | [email protected] |
UTIITSL दोस्तों इनकी हेड ऑफिस के साथ-साथ इनकी शाखा ब्रांच भी है इन शाखा ब्रांच के फोन नंबर ईमेल एड्रेस और इनका फुल एड्रेस आपको नीचे दिया गया है |
UTIITSL Pan Branch Office | Phone Number | Address | |
मुंबई | 022 67931252, 022 67931253, 022 67931254, 022 67931010 | [email protected] | UTI Infrastructure Technology And Services Limited, Plot No. 3, Sector 11, CBD Belapur, Navi Mumbai – 400614 |
नयी दिल्ली | 011 23211285, 011 23211387 | [email protected] | UTI Infrastructure Technology And Services Limited, 1/28 Sunlight Building, Ground Floor, Asaf Ali Road, New Delhi – 110002 |
कोलकाता | 033 22435258, 033 22424775 | [email protected], [email protected] | UTI Infrastructure Technology And Services Limited, 29 N S Road, Ground Floor, Opp. Gilander House, Kolkata – 700001 |
चेन्नई | 044 22500187 | [email protected], [email protected] | UTI Infrastructure Technology And Services Limited, D-1 Thiru-Vi-Ka Industrial Estate, First Floor, Guindy, Chennai – 600032 |
पैन कार्ड ब्रांच ऑफिस
TIN-NSDL की हेड ऑफिस के साथ-साथ भारत में इनकी कई जगहों पर शाखा ब्रांच भी है
- नई दिल्ली,
- मुंबई,
- चेन्नई,
- कोलकाता,
- अहमदाबाद,
- बेंगलुरु,
- हैदराबाद,
- जयपुर,
- कोच्चि,
- लखनऊ,
UTIITSL की हेड ऑफिस के साथ-साथ भारत में इनकी कई जगहों पर शाखा ब्रांच भी है
- नई दिल्ली,
- मुंबई,
- चेन्नई,
- कोलकाता,
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने Pan Card Toll Free Customer Number पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आपको पता लग गया होगा कि पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर यह पैन कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है |
दोस्तों कुछ समय पहले मेरे पैन कार्ड में मेरी डेट ऑफ बर्थ गलत हो गई थी तो उस समय मैंने उसको ठीक करवाया था पर अगले दर 15 दिन तक मेरे पैन कार्ड में यह अपडेट नहीं हुआ था और ना ही मेरे पास नया पैन कार्ड आया था इसलिए मैंने इन्हें कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके मेरे पैन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी ली थी और कस्टमर केयर ने मुझे संतुष्ट कर दिया था |
दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करना ताकि भविष्य में उनको भी पैन कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो वह आसानी से पैन कार्ड के कस्टमर केयर को कॉल करके अपनी समस्या का हल करवा सके इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जल्द ही जवाब देंगे धन्यवाद |
पैन कार्ड कस्टमर केयर से कैसे बात करें?
पैन कार्ड के कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड पर यह देखना होगा कि आपका पैन कार्ड किस संस्था के द्वारा जारी किया गया है TIN-NSDL और UTIITSL फिर आपको अपने पैन कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और आईवीआर को पूरे ध्यानपूर्वक सुनना है सभी निर्देश का पालन करना है अंत में आपकी बात पैन कार्ड के कस्टमर केयर से हो जाएगी अब आप उनसे अपनी समस्या का हल करवा सकते हैं
पैन कार्ड के लिए शिकायत कैसे करें?
पैन कार्ड के लिए शिकायत करना है तो आपको इसकी NSDL ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर आपको कस्टमर केयर का बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक और बटन आएगा आपको Complaints/Queries इस बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो गया है सबसे पहले आपको यहां पर लॉग इन करना होगा फिर इस फॉर्म को फिल करना होगा फॉर्म फील होने के बाद उसे सबमिट कर देना है अब आपकी शिकायत submit हो गई है |
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड का नंबर कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड नंबर निकालने के लिए आपको पैन कार्ड के विभाग के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है उन्हें अपनी पूरी जानकारी बतानी है जो भी डिटेल आप से मांगी जाए वह डिटेल आपको पैन कार्ड कस्टमर केयर को बताना होगा उसके बाद पैन कार्ड कस्टमर केयर आपको आपके पैन कार्ड का 10 डिजिट का Permanent Account Number नंबर बता देंगे |