Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकाले के 3 तरीके

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले दोस्तों आपका बैंक खाता भारत के किसी भी बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में मैंने भारत के सभी बैंकों की स्टेटमेंट निकालने का तरीका बताया है |

दोस्तों अक्सर हमें अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने की जरूरत पड़ जाती है या तो उसे कहीं पर लगाना होता है या आइटीआर फाइल करना होता है या फिर हमें देखना होता है कि हमारे खाते में कोई गलत ट्रांजैक्शन तो नहीं हुई है |

आज से कुछ समय पहले इसके लिए हमें बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकलवा नहीं होती थी पर आज के इस आधुनिक दौर में सब कुछ बदल गया है आपका मोबाइल आपका बैंक है आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने बैंक खाते की पिछले 6 महीनों की या 1 साल की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

mobile se bank statement kaise nikale

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और उसके अंदर अच्छा खासा इंटरनेट है अब जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन से अपने बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालोगे इसके लिए दोस्तों आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए |

और आपका बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा एक्टिव होनी चाहिए अगर यह दोनों सेवाएं आपके बैंक खाते की चालू है तो आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है बस आप कुछ ही सेकंड में अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकाल पाओगे |

अगर दोस्तों आपका बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते के साथ लिंक करवाना होगा इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

दोस्तों अगर आपके बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है तो इसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी है आप इसे पढ़कर भी अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को शुरू कर सकते हैं |

अब जानते हैं दोस्तों आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं तो दोस्तों बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने के 3 तरीके हैं मैं आपको यहां पर तीनों तरीके बताने वाला हूं |

  1. Internet Banking Se
  2. Miss Call Se
  3. Bank Mobile App Se

दोस्तों यह तीनों तरीके तभी काम करेंगे जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होगा और आपके बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग ऑन होगी अगर आपके पास कीपैड फोन है तो आप अपने मोबाइल फोन से बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर भी अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

Internet Banking Se Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तो सबसे पहले जानते हैं इंटरनेट बैंकिंग की मदद से हम हमारे बैंक खाते की स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते तो दोस्तों इंटरनेट बैंकिंग से बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और अपने Internet Banking यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना है फिर 

आपके सामने बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने का बटन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको पिछले 6 महीनों की स्टेटमेंट चाहिए या 1 साल की चाहिए तो आप अपनी इच्छा अनुसार सिलेक्ट करके अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

मैं आपको यहां पर एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकाल कर दिखाऊंगा अगर आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है और आपको स्टेटमेंट निकालने हैं तो आप नीचे दिया गया तरीका अपना यह आपके स्टेटमेंट कुछ ही सेकंड में आपके सामने डाउनलोड हो जाएगी |

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

HDFC बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें |

  1. सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं |
  2. इसके लिए आप गूगल का उपयोग कर सकते हैं या फिर Hdfc Netbanking यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन कर सकते हैं |
  3. अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक कि इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने का पेज आ गया है bank statement 1यहां पर आपको अपनी कस्टमर आईडी और अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है |
  4. जब आप एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेते हैं तो आपके सामने डेस्क बोर्ड में बहुत सारे बटन दिखाई देंगे bank statement 2आपको Enquire इस बटन पर क्लिक करना है |
  5. अब आपको यहां पर भी बहुत सारे बटन दिखाई दे रहे हैं bank statement 3आपको A/C Statement Upto 5 Years इस बटन पर क्लिक करना है |
  6. अब आपके सामने बैंक की स्टेटमेंट डाउनलोड करने का पेज खुल गया है bank statement 4यहां पर आपको पूरी जानकारी फील करनी होगी जैसे कि आपको कौन से महीने से लेकर कौन से महीने तक की स्टेटमेंट चाहिए |
  7. सब कुछ ऊपर दी गई पिक्चर के अनुसार सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करिए |
  8. अगर आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से पहली बार स्टेटमेंट डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको 10 या 15 मिनट वेट करना होगा आपके सामने डाउनलोड का बटन 10 मिनट बाद दिखाई देगा |

इस प्रकार से दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं एचडीएफसी बैंक आपको पिछले 5 या 10 साल तक की स्टेटमेंट डाउनलोड करने का बटन देता है जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते की पिछले 10 सालों की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

Miss Call Se Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों आपको इंटरनेट बैंकिंग चलाना नहीं आता या फिर आपने अभी तक अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को एक्टिवेट नहीं किया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल देकर भी अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

यहां पर दोस्तों इसकी लिमिटेशंस यह होगी कि आपको यहां पर स्टेटमेंट 1 साल या 6 महीने की नहीं मिलेगी आपको अपने बैंक खाते की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन का ही पता लग पाएगा |

मैं आपको यहां पर भारत के उन सभी बैंकों के मिनी स्टेटमेंट निकालने के टोल फ्री नंबर दे रहा हूं जिन पर आप अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से कॉल करके अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के द्वारा मंगवा सकते हैं |

नोट: किसी भी नंबर पर मैसेज भेजने और मिस कॉल देने से पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार नीचे दिए बताए हुए मोबाइल नंबर को चेक करना है अगर आपके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह नंबर same है तभी आपको मिस कॉल यह मैसेज भेजना है |

Bank NameMini Statement Check Number
Axis Bank1800 419 6969
Bank of Baroda+919223011311
SBI BankMSTMT to 09223866666
Bhartia Mahila BankMINI (12 dig_a/c_no) Send to 9212438888
Dhan Laxmi Bank+91-80-67747711, +91-80-67747733
IDBI Bank Balance18002094324, 18008431133
Kotak Mahindra Bank1800-274-0110
Syndicate Bank9210332255
PNB BankMINSTMT (Account Number) Send 5607040
ICICI BankCITRAN Send 9215676766 or 5676766
HDFC bank1800-270-3355
Bank of India09015135135
Canara Bank09015734734
Central Bank of India09555144441
Karnataka Bank1800-425-1446
Indian Bank8108781085
UBI BankUMNS Account Number sent to 09223008486
UCO Bank1800-274-0123
Vijaya Bank1800 103 5535, 1800 313 8540
YES Bank09223921111
Karur Vysya Bank09266292665
Federal Bank8431600600
IOB Bank84240 22122
South Indian Bank09223008488
Saraswat Bank9223501111
Corporation Bank18004253555
Punjab Sind BankSend text PTXN to 9773056161 & 8082656161
United BankMINI<MPIN>’ and send it to 92231-73933
Dena Bank09278656677
Bandhan BankMINI Send 9223011000
RBL BankTXN Customer ID Complete Account Number Send 9223366333
DCB bank7506660022
Kerala Gramin Bank+919015800400

Bank Mobile App Se Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों अगर आपको इंटरनेट चलाना आता है और आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं तो मैं आपको यहां पर भारत के सभी बैंकों की मोबाइल एप का लिंक देने वाला हूं आप यहां से अपने बैंक की मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

अपने बैंक की ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपने बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है यहां पर आपको Account अकाउंट वाले सेक्शन पर क्लिक करना है यहां पर आपको Statement स्टेटमेंट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और आपको जितने महीने की स्टेटमेंट डाउनलोड करनी है यहां पर डेट सिलेक्ट करें और नीचे दिए गए Download डाउनलोड बटन पर क्लिक करें |

अब आपके मोबाइल फोन में आपके बैंक खाते की स्टेटमेंट PDF पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी आप उसे ओपन करके अपने बैंक खाते की लेनदेन देख सकते हैं |

नीचे दी गई तालिका में आप अपने बैंक के नाम के सामने डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके अपने बैंक की मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं |

NoBank NameBank Offical WebsiteBank Mobile App
1Axis BankAxis Bank Ltd.डाउनलोड
2Bandhan Bank Bandhan Bank Ltd.डाउनलोड
3DCB BankDCB Bank Ltd.डाउनलोड
4Federal BankFederal Bank Ltd.डाउनलोड
5HDFC Bank HDFC Bank Ltdडाउनलोड
6ICICI Bank ICICI Bank Ltd.डाउनलोड
7IndusInd BankIndusInd Bank Ltdडाउनलोड
8IDFC BankIDFC FIRST Bank Limitedडाउनलोड
9Kotak Mahindra BankKotak Mahindra Bank Ltdडाउनलोड
10RBL Bank RBL Bank Ltd.डाउनलोड
11Yes Bank YES Bank Ltd.डाउनलोड
12IDBI Bank IDBI Bank Limitedडाउनलोड
13Bank Of BarodaBank of Barodaडाउनलोड
14Bank Of India Bank of Indiaडाउनलोड
15Canara Bank Canara Bankडाउनलोड
16Central Bank of IndiaCentral Bank of Indiaडाउनलोड
17Punjab & Sindh BankPunjab & Sind Bankडाउनलोड
18SBI BankState Bank of Indiaडाउनलोड
19Uco Bank UCO Bankडाउनलोड
20Union Bank of IndiaUnion Bank of Indiaडाउनलोड
21PNB BankPunjab National Bankडाउनलोड
22J&K BankJ&K Bankडाउनलोड
23IPPB BankIndia Post Payments Bankडाउनलोड
24Indian BankIndian Bankडाउनलोड

ध्यान देने योग्य जानकारी: बैंक आपसे कभी भी आपके बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी कभी भी नहीं मांगता अगर आपसे कोई इनके बारे में कॉल करके मांगता है तो आपको सतर्क रहना है और अपने बैंक खाते और इंटरनेट बैंकिंग से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे इंसान को नहीं देनी है |

अपने मोबाइल या जीमेल में किसी भी प्रकार का मैसेज आए और उसके अंदर कोई अनजान लिंक हो तो उस पर कभी भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते से बैलेंस निकाला जा सकता है अगर आपको लगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हो रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है या फिर आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में उन्हें जानकारी देनी है |

Last Words

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आप जान गए होंगे कि आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं यहां पर दोस्तों मैंने आपको एचडीएफसी बैंक के बारे में बताया एचडीएफसी बैंक पिछले 5 या 10 साल की स्टेटमेंट डाउनलोड करने का बटन देता है दोस्तों आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है तो 

आप अपने स्टेटमेंट डाउनलोड करें और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिनका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है अगर उन्होंने अपने बैंक खाते की पिछले 5 साल के लेनदेन को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपने स्टेटमेंट पर निकाल पाएंगे इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल दिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी जल्द ही सहायता करेंगे धन्यवाद |

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download?

अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से लॉगइन करना है अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग डेस्कबोर्ड ओपन होने के बाद आपको स्टेटमेंट वाले बटन पर क्लिक करना है और आपको कितने महीने के लिए डाउनलोड करने हैं वह सिलेक्ट करना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है |

बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करना चाहिए?

अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहिए या फिर आप अपने बैंक की मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके भी अपने स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके साथ ही आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं एटीएम मशीन में जाकर अपने एटीएम की मदद से अपने बैंक खाते की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन देख सकते हैं आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं |

क्या मुझे मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

हां मिल सकता है इसके लिए दोस्तों आपको आपके बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या आपके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा वहां से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद उसमें इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना है फिर आप वहां से अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट आसानी से डाउनलोड कर पाओगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here