How To Change Date of Birth in Pan Card पैन कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे बदले

How To Change Date of Birth in Pan Card दोस्तों आपके पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है और आप उसे बदलना चाहते हैं यानी अपने पैन कार्ड के अंदर डेट ऑफ बर्थ सही करना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा कि आप किस प्रकार अपने पैन कार्ड की डेट ऑफ बर्थ को सही करवा सकते हैं वह भी घर बैठे

कई बार क्या होता है हम किसी से अपना पैन कार्ड बनवाते हैं पर वह थोड़ी गलती कर देता है हमारे पैन कार्ड के अंदर डेट ऑफ बर्थ को गलत डाल देता है |

पैन कार्ड की वेबसाइट पर आपको कुछ अपनी इंफॉर्मेशन डालनी है और बस आपको पैन कार्ड का मामूली सा चार्ज देना होगा और आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड की डेट ऑफ बर्थ को आसानी से चेंज कर पाओगे |

Cibil Credit Score Kaise Check Kare

Change Date of Birth in Pan Card

How To Change Date of Birth in Pan Card

पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ बदलने से पहले अपने पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स रखना जरूरी है क्योंकि इनकी जरूरत आपको कुछ समय बाद पड़ने वाली है |

  • अपना मोबाइल नंबर
  • अपना पैन कार्ड नंबर
  • अपना आधार कार्ड नंबर
  • अपनी जीमेल आईडी
  • वह मोबाइल नंबर जिसके साथ आपका आधार कार्ड लिंक है

Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare

दोस्तों मैं आपको आज जो तरीका बताने वाला हूं उसके अंदर आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स लगाकर पोस्ट करने की यह अपलोड करने की जरूरत नहीं है मैं जो तरीका बताऊंगा इसकी मदद से आप कोई भी डाक्यूमेंट्स अपलोड किए बगैर अपने पैन कार्ड की डेट ऑफ बर्थ चेंज कर पाओगे |

सबसे पहले आपको टैक्स इंफॉर्मेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उसके लिए आप यहां पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी डेट ऑफ बर्थ आसानी से बदल सकते हैं आपको यह फोरम पूरा भरना होगा |

  • एप्लीकेशन टाइप में चेंज और करेक्शन सिलेक्ट करें |
  • Category में individual सेलेक्ट करे |
  • Title में श्री श्रीमती लगाएं |
  • अब अपना लास्ट नेम डालें और फर्स्ट नेम डालें |
  • अपनी सही डेट ऑफ बर्थ डालें डालें जो आपके आधार कार्ड में हैं |
  • अपनी ईमेल आईडी डालें |
  • अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • Whether citizen of India कोल्लम में येस पर टिक करें |
  • अपना पैन कार्ड नंबर डालें |
  • और कैप्चा कोड डालें |
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |

अब आपके सामने आपका एनरोलमेंट नंबर आ जाएगा आप इसे कहीं पर नोट कर के रख ले क्योंकि इसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाओगे |

नीचे दिए गए बटन कंटिन्यू विद पर एप्लीकेशन पर क्लिक करना है |

10 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे ले

पैन कार्ड के लिए आपनी पूरी जानकारी डाले

यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है यह पेपर क्लास के लिए है यानी कि आपको कोई भी पेपर अपने पैन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए अपलोड नहीं करना पड़ेगा

  • वेदर फिजिकल पैन कार्ड में यस पर क्लिक करें
  • इस कॉलम में अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट डालने हैं
  • दूसरे कॉलम में येस पर टिक करें
  • अब अपना पूरा नाम डालें फर्स्ट और लास्ट नेम दोनों डाले
  • इसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ के ऊपर छोटे कॉलम पर टिक करना है और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है
  • को यहां पर अपना जेंडर डालना है
  • से दिए गए कॉलम में अपने पिता का नाम फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालें
  • उसके बाद अपनी माता का नाम फर्स्ट नेम एंड लास्ट नेम डालें

अब आपको प्रिंट नेम का ऑप्शन आएगा उसके अंदर आपको अपने पिता के नाम यानी कि फादर नेम पर टिक रहना चाहिए ताकि आपके पैन कार्ड पर आपके पिता का नाम छप कर आए |

अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है

ATM Se Account Number Kaise Pata Kare

अपनी कांटेक्ट detial भरे

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसके अंदर आपको अपने कांटेक्ट की डिटेल देनी है |

ए वाले कॉलम में अपने कंट्री का कोड सिलेक्ट करें

दूसरे कॉलम में मोबाइल नंबर डालें अपना मोबाइल नंबर डालें

Gmail ID के कॉलम में अपनी जीमेल आईडी डालें

अब आपको नेक्स्ट बटन पर दोबारा फिर से क्लिक करना है तो आपके सामने एक नया पेज फिर ओपन होगा

Proof of Pan में no document सेलेक्ट करें

Diclertion मैं himself सिलेक्ट करे |

डाक्यूमेंट्स में एक टाइप करें

प्लेस में अपने शहर का नाम डालें

अब आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना है

फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके अंदर आपको प्रीव्यू दिखाया जाएगा इस पेज में सिर्फ आपको अपने आधार कार्ड के स्टार्टिंग के 8 डिजिट डालने हैं और आपको कुछ नहीं करना |

पहले वाले कॉलम में अपने आधार कार्ड के शुरू के 8 डिजिट डालें

उसके बाद पूरे फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें जो आपने डिटेल डाली है वह सही है या नहीं अगर सही नहीं है तो उसे एडिट करके सही करें अगर सही है तो आपको |

Procid पर क्लिक करना है

पैन कार्ड के लिए पेमेंट करे

आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन वाला पेज ओपन हो जाएगा आपको यहां पर काफी ऑप्शन मिलेंगे जिनकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हो ₹106

paytm पर सिलेक्ट करें और पेटीएम से ₹106 की पेमेंट कर दें

पेमेंट होने के बाद आपके सामने एक पेज ऑटोमेटिक रिफ्रेश होगा उस पेज में आपको अपने आधार कार्ड की ओटीपी डालनी पड़ेगी तो चलिए वह कैसे डालते हैं मैं आपको बताता हूं |

जब आपकी पेमेंट हो जाएगी तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा सक्सेस वाला आपको इसको नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

जैसे ही कांटेक्ट में पे क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

कंसेंट बॉक्स पर पिक करने के बाद आपको यहां पर ऑथेंटिकेट पर क्लिक करना है

अब आपको अपने केवाईसी कंप्लीट करनी है तो उसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का ओटीपी देना होगा |

अब आपको यहां पर अपना ओटीपी डालना है और सुमित पर क्लिक करना है |

ई केवाईसी कंप्लीट हो गई है अब आपको ईसाइन वेरीफाई करना है उसके लिए आपको एक बार फिर ओटीपी देना होगा |

अब आपको इस पेज पर सबसे पहले तो आई कंसेंट बॉक्स पर क्लिक करना है

पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और सेंड ओटीपी करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी आएगा आपको वो ओटीपी यहां पर डालना है

अपना ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे

अब आपके पैन कार्ड के अंदर डेट ऑफ बर्थ चेंज होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा अगले 24 घंटों के अंदर आपके पैन कार्ड के अंदर डेट ऑफ बर्थ बदल दी जाएगी

आप ने सबसे पहले जब फॉर्म भरना स्टार्ट किया था उस टाइम आपको एक नॉलेज मेंट नंबर मिला था उस नंबर की मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो |

ATM Se Balance Kaise Check Kare

अंतिम शब्द :

आज इस पोस्ट में हमने आपको सिखाया कि Change Date of Birth in Pan Card आप किस प्रकार अपने पैन कार्ड के अंदर डेट ऑफ बर्थ को चेंज कर सकते हो अगर दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी है और पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |

पैन कार्ड डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें?

अपने पैन कार्ड की डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए आपको इनकम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html आपको पैन कार्ड करेक्शन के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है पूरी डिटेल फील करनी है और पेमेंट कर देनी है कुछ समय बाद आपके पैन कार्ड की डेट ऑफ बर्थ बदल दी जाएगी |

पैन कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते हैं?

अपने पैन कार्ड के अंदर आप डेट ऑफ बर्थ सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं |

क्या हम पैन कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं?

हां आप पैन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आपको पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट NSDL पोर्टल या UTIITSL पोर्टल  यहां पर अप्लाई करना है और अपने फीस देनी है और आपका करेक्शन हो जाएगा |

पैन कार्ड कितनी बार बनाया जा सकता है?

पैन कार्ड बनवाने की कोई संख्या नहीं है आप एक से अधिक पैन कार्ड बनवा सकते हैं एक व्यक्ति के लिए एक पैन कार्ड से ज्यादा बनवाना ठीक नहीं है अगर आप एक बार से ज्यादा बार पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here