Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare गूगल पे से पैसे कैसे भेजें

Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare दोस्तों आप गूगल पे की मदद से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर पाओगे |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं गूगल पे की मदद से आप अकेले पैसे ही ट्रांसफर नहीं कर सकते इसके साथ ही आप बिजली का बिल भी भर सकते हैं पानी का बिल भी भर सकते हैं |

अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज कर सकते हैं अपने डीटीएच टीवी को भी रिचार्ज कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे काम है जो आप गूगल पे की मदद से कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं google pay se paise kaise bheje कि आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को गूगल पे की मदद से पैसे कैसे ट्रांसफर करोगे |

Phone Pe Se Paise Kaise Bheje

google pay se paise transfer kaise kare

Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare

Google Pay App गूगल के द्वारा बनाई गई एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके बैंक खाते से लेन-देन करती है गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने के 3 तरीके हैं मैं आपको यहां पर गूगल पैसे पैसे ट्रांसफर करने के तीनों तरीके बताने वाला हूं |

  1. गूगल पे से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करें |
  2. गूगल पे से यूपीआई (UPI) के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें |
  3. गूगल पे से मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करें |

दोस्तों आपको गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको अपने बैंक खाते को गूगल पे एप्लीकेशन के साथ जोड़ना होगा जैसे ही आपका बैंक खाता आपकी गूगल पे एप्लीकेशन के साथ जुड़ जाता है तो फिर आप आसानी से किसी को भी गूगल पे की मदद से पैसे ट्रांसफर कर पाओगे |

Net Banking Kaise Chalu Kare

स्टेप-1 Google Pay App Install Kare

आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से जाकर Google Pay App एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा मैं आपको यहां पर गूगल पे एप्लीकेशन का लिंक देने वाला हूं डायरेक्ट आप उस पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल फोन में गूगल पे एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं यहां पर क्लिक करें |

स्टेप-2 Bank Transfer Par Click Kare

अब आपके मोबाइल फोन में गूगल पे एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गया है उसे ओपन करें यहां पर आपको गूगल पे मैं अपना अकाउंट बनाना होगा अपने मोबाइल नंबर और अपनी जीमेल आईडी की मदद से अगर आपने अभी तक गूगल पर मैं अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले अपना अकाउंट बनाइए अपने बैंक खाते को अपने गूगल पे के साथ वेरीफाई करिए अगर आपका अकाउंट बना हुआ है तो आपको गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है Bank Transfer यहां पर क्लिक करना है |

स्टेप-3 बैंक खाता नंबर डालें Enter Recipient details

बैंक ट्रांसफर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको उसका बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड डालना है जिसको आप पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं यहां पर आपको 4 कॉलम दिखाई देंगे पहले दो कॉलम में आपको उसका Bank Account Number डालना है तीसरे कॉलम में आपको उसके बैंक अकाउंट का IFSC Code नंबर डालना है और चौथे कॉलम में आपको उसका Recipient Name नाम डालना है और नीचे दिए गए ‘Continue’ बटन पर क्लिक करना है |

Debit Card Number Kaise Pata Kare

स्टेप-4 Transfer Amount Enter Kare

कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं उतने पैसे यहां पर टाइप करने हैं और नीचे दिए गए नीले रंग के तीर के आइकॉन Next पर क्लिक करना है |

स्टेप-5 Bank Account Select Kare

आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपके Google Pay से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट नंबर दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है और नीचे दिए गए Pay बटन पर क्लिक करना है |

स्टेप-6 Google Pay Se Paise Transfer Kare

अब आपके सामने UPI PIN का पेज ओपन हो गया है यहां पर आपको अपने बैंक खाते की यूपीआई पिन डालना है जैसे ही हम अपने बैंक खाते का 4 Digit UPI PIN डालोगे तो आपके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर होकर उसके पास पहुंच जाएंगे पैसे ट्रांसफर होने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसके अंदर आपके बैंक खाते की ट्रांजैक्शन आईडी होगी और जितने पैसे आपने ट्रांसफर किए हैं उतने पैसे लिखे हुए होंगे |

ATM Se Account Number Kaise Pata Kare

Google Pay Se Paise Kaise Bheje

दोस्तों गूगल पे से किसी को भी पैसा भेजना बहुत ही आसान है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप गूगल पे की मदद से बैंक खाते में पैसे कैसे भेज सकते हैं अब मैं आपको बताने वाला हूं कि आपको गूगल पे से किसी दूसरे गूगल पे मोबाइल नंबर पर पैसे भेजने हैं तो आप किस प्रकार भेजोगे चलिए जानते हैं नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करिए आप आसानी से किसी दूसरे के गूगल पे मोबाइल नंबर पर पैसे भेज पाओगे |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

स्टेप-1 Google Pay App Open Kare

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है वहां पर आपको गूगल pay एप्लीकेशन मिल जाएगी उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करिए उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है |

स्टेप-2 Pay Phone Number Par Click Kare

गूगल पे एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे बटन दिखाई देंगे आपको यहां पर Pay Phone Number इस बटन पर क्लिक करना है |

स्टेप-3 Google Pay Number Enter Kare

अब आप जिस गूगल पे ग्राहक को पैसे भेजना चाहते हैं आपको उस ग्राहक का गूगल पे मोबाइल नंबर यहां पर टाइप करना है |

स्टेप-4 Pay Button Par Click Kare

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको उस ग्रुप का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है और नीचे दिए गए Pay Buttonपे बटन पर क्लिक करिए |

स्टेप-5 Transfer Amout Enter Kare

अब आप उस गूगल pay उपभोक्ता को कितने पैसे भेजना चाहते हैं आपको उतने पैसे यहां पर टाइप करने हैं |

स्टेप-6 Bank Account Select Kare

अपने पैसे अमाउंट में टाइप करने के बाद आपको नीचे दिया गया गूगल पे से लिंक अपना Bank Account नंबर पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करना होगा |

स्टेप-7 Google Pay Se Paise Bheje

यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया है यहां पर आपको अपने बैंक खाते की UPI PIN यूपीआई पिन डालना होगा ध्यान रहे यह पिन 4 अंकों का होता है जब आप अपने गूगल पे में खाता बनाते हैं तो आपको वहां पर 4 डिजिट का यूपीआई पिन बनाना होता है इस पिन को आपको यहां पर टाइप करना है जैसे ही आप अपने बैंक खाते का यूपीआई पिन लगाओगे तो आपके बैंक खाते से पैसे कट कर दूसरे गूगल पे ग्राहक के खाते में चले जाएंगे |

ATM Ka Pin Kya Hai Kaise Pata Kare

Google Pay UPI Se Paise Kaise Transfer Kare

दोस्तों अब जो तरीका आपको बताने वाला हूं गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने का यह सबसे आसान तरीका है इसके अंदर आपको सिर्फ आगे वाले बंदे की UPI ID यूपीआई आईडी डालनी है और जितने पैसे भेजने हैं उतने पैसे टाइप करने हैं और अपना यूपीआई पिन लगाना है और आपके बैंक खाते से पैसे कट कर आगे वाले के बैंक खाते में पैसे चले जाएंगे |

यहां पर दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है आप जिसको पैसे भेजना चाहते हैं आपको उसको फोन करके यह पूछना है कि आपकी गूगल पे यूपीआई आईडी क्या है जैसे ही वह आपको अपनी Google Pay UPI ID गूगल पे यूपीआई आईडी बताएगा आपको उस यूपीआई आईडी को लेना है और नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं |

  • सबसे पहले अपने गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • अब आपको Pay UPI ID Or Number यहां पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक खाली कॉलम आ गया है इस कॉलम में आपको आगे वाले बंदे की यूपीआई आईडी डालनी है और नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है| 
  • यहां पर आपके सामने पे(pay)और रिक्वेस्ट(Request) दो बटन आ गए हैं आपको पे वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको उसे कितने पैसे भेजने हैं आप यहां पर आपको उतने पैसे टाइप करने हैं और नीचे दिए गए नीले रंग के तीर बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने गूगल पर की यूपीआई पिन डालना है जैसे ही आप अपने बैंक खाते का 4 डिजिट का यूपीआई पिन डालोगे तो आपके बैंक खाते से पैसे कटकर उस बंदे के अकाउंट में चले जाएंगे |

इस प्रकार से दोस्तों आप गूगल पे की मदद से किसी को भी कुछ ही मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं मुझे सबसे आसान तरीका यह लगता है आपको कौन सा लगता है आप मुझे कमेंट करके जरूर बताना |

Last Words

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा google pay se paise transfer kaise kare, google pay se paise kaise bheje और आप सीख गए होंगे कि आप अपने मोबाइल फोन में गूगल पे एप्लीकेशन की मदद से किसी को भी घर बैठे कुछ ही सेकंड में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही दोस्तों मैंने यहां पर वह सभी तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप गूगल पे एप्लीकेशन का उपयोग करके किसी को भी पैसे भेज सकते हो |

अगर आपको गूगल पर एप्लीकेशन का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके उस परेशानी के बारे में बता सकते हैं हम आपकी समस्या को जल्द ही हल कर देंगे और आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे धन्यवाद |

क्या मैं गूगल पे से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

हां आप गूगल पे की मदद से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बस आपको उसका बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड पता होना चाहिए |

गूगल पे में सेल्फ ट्रांसफर क्या है?

गूगल पे मै सेल्फ ट्रांसफर का मतलब यह होता है कि आपको अपने बैंक खाते से अपने दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना जैसे मान लीजिए आपके पास दो बैंक के अंदर खाते हैं आपको अपने A बैंक से B बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आप गूगल पे में Self Transfer सेल्फ ट्रांसफर वाले बटन पर क्लिक करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं?

दोस्तों गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने बहुत ही आसान है आप यूपीआई आईडी की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और किसी दूसरे के गूगल पे नंबर यानी मोबाइल नंबर पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here