Cibil Credit Score Kaise Check Kare आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपना सिबिल स्कोर बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हो |
वैसे तो दोस्तों cibil score check करने के लिए हमें कुछ वेबसाइट पर पैसे देने होते हैं यानी हम बिल्कुल फ्री में सिबिल स्कोर चेक नहीं कर सकते पर मैं आपको यहां पर एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आपको एक एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है और आपका cibil score को भी आप बिल्कुल फ्री में चेक कर पाओगे |
यहां पर आपको एक बात और बता देता हूं अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है 750 से ज्यादा होता है तो दोस्तों आपको किसी भी प्रकार का लोन बिलकुल आसानी से मिल जाता है हमें अपने सिविल स्कोर को मेंटेन रखना चाहिए तो चलिए जानते हैं हम बिल्कुल फ्री में अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें |
Change Date of Birth in Pan Card
Contents
CIBIL Score Kya Hota Hai सिबिल स्कोर क्या होता है
दोस्तों सबसे पहले तो आप जान लीजिए कि सिविल स्कोर होता क्या है सिविल स्कोर वह स्कोर होता है जिसकी मदद से बैंक को हमारे बारे में अच्छे से जानकारी मिलती है कि आप लेनदेन कैसा करते हो अगर आप कहीं से पेमेंट उठाते हो तो आप उसकी पेमेंट टाइम टू टाइम देते हो या नहीं देते हो |
अगर आपको बैंक लोन दे देता है तो आप उनकी किस्त लोन की ईएमआई टाइम पर पे कर सकते हो या नहीं यह जानकारी आपका सिविल स्कोर ही आपके बैंक को बता देता है |
और किसके साथ ही अगर दोस्तों आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है तो उसको आप को मेंटेन करके रखना चाहिए अपनी कमाई से ज्यादा का लोन नहीं लेना चाहिए |
Paytm Google Pay Phonepe Bajaj Card Se Loan Kaise Le
Cibil Score Kaise Check Kare
दोस्तों फ्री में पैन कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करने की मैं आपको यहां पर 2 तरीके बताने वाला हूं आप इन दोनों तरीकों का उपयोग करके आसानी से अपना सिबिल स्कोर देख पाओगे |
आप पैसा बाजार डॉट कॉम की वेबसाइट से भी बिल्कुल फ्री में Pan Card Cibil Score Kaise Check Kareसिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं और इसके साथ ही अगर आप अपने मोबाइल फोन में पैसा बाज़ार का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके अंदर भी आपको आपका सिविल्स को बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा तो चलिए दोनों तरीके के बारे में आपको बताते हैं |
मैं आपको नीचे एक लिंक दूंगा आप उस पर क्लिक करके पैसा बाजार डॉट कॉम वेबसाइट पर पहुंच जाओगे आपको वहां पर जाकर अपनी कुछ डिटेल फील करनी है और कुछ समय के बाद आपका सिबिल स्कोर आपकी जीमेल आईडी पर आ जाएगा |
- सबसे पहले पैसा बाजार डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं या यहां पर क्लिक करें paisabazaar.com|
- यहां पर आपको एक फॉर्म फिल करना होगा तभी आपका सिबिल स्कोर आपको दिखाई देगा |
- सबसे पहले आपके पैन कार्ड में जो नाम है वह नाम डालें |
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें |
- और लास्ट वाले कॉलम में अपनी जीमेल आईडी डालें |
- आई एग्री बॉक्स पर टिक करें |
- Get your credit score पर क्लिक करें |
कुछ समय बाद आपकी जीमेल आईडी पर एक मेल आईडी उसके अंदर आपको बताया जाएगा कि आप का cibil score क्रेडिट स्कोर कितना है |
Credit Score Check Kaise Kare
आप जानते हैं हम पैसा बाजार डॉट कॉम वेबसाइट के एप्लीकेशन से अपना Credit Score Kaise Check Kare क्रेडिट स्कोर किस प्रकार चेक कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको भी एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने हैं या फिर आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं
- अब आपको इस एप्लीकेशन के अंदर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा
- अपना मोबाइल नंबर डालें और जो ओटीपी आया हुआ है डालें आप आसानी से लोगे हो जाओगे
- नेक्स्ट पेज में आपको जेंडर सिलेक्ट करना है
- उसके बाद अपना पूरा नाम डालें
- और लास्ट वाले कॉलम में अपनी जीमेल आईडी डालें
- I agree बॉक्स पर टिक करें
- और continue बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- आपको यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है
- फिर अपने गांव का या अपने शहर का पिन कोड डालना है
- अब लास्ट वाले कॉलम में आपको अपने पैन कार्ड के ऊपर जो डेट ऑफ बर्थ है वह डेट ऑफ बर्थ डालनी है
- Get your credit score पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस एप्लीकेशन काम होमपेज आ जाएगा
- आपको बिल्कुल नीचे की तरफ क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर आ गया है |
तो दोस्तों आप किस प्रकार अपने पैन कार्ड के द्वारा अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से पता लगा सकते हो बिल्कुल फ्री में आपको एक भी रुपया पे करने की जरूरत नहीं है |
अंतिम शब्द :
दोस्तों आज Cibil Credit Score Kaise Check Kare इस पोस्ट में Check Cibil Score by Pan Card हमने आपको सिखाया कि आप किस प्रकार अपना क्रेडिट स्कोर बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड की मदद से पता लगा सकते हो अगर दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई है और पोस्ट में दी गई जानकारी से आपने कुछ नया सीखा है तो इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे ब्लॉक पर आते रहिए ऐसे ही हर रोज कुछ नया सीखने को मिलेगा धन्यवाद |
अपना खुद का क्रेडिट स्कोर कैसे देखें?
अपना खुद का सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको cibil.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां जाने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा आपने प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा अपने पहचान वेरीफाई करनी होगी उसके बाद आप चेक सिबिल स्कोर बटन पर क्लिक करके अपना सिविल इसको देख सकते हैं |
किसी का क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे चेक करें?
आप अपने नजदीकी ट्रांसयूनियन, इक्विफैक्स और एक्सपेरियन क्रेडिट ब्यूरो से सीधे संपर्क करके किसी की भी सिविल रिपोर्ट या क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं |