Bank Me Mobile Number Change Application दोस्तों जब हम बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को बोलते हैं कि हमारे बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदल दीजिए तो ऐसे में बैंक अधिकारी आपको बोलता है कि एक एप्लीकेशन लिख कर लाओ अब आपको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे |
दोस्तों बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को बदलने के कई कारण हो सकते हैं जब आपने बैंक खाता खुलवाया था तो उस समय आपने बैंक खाते के साथ अपने भाई पिता या किसी दोस्त का मोबाइल नंबर लिंक करवा दिया था
या फिर आपने जब बैंक खाता खुलवाया था उस समय जो मोबाइल नंबर लिंक करवाया था वह मोबाइल नंबर आपका बंद हो चुका है और आपने अब एक नया मोबाइल नंबर ले लिया है तो चलिए जानते हैं दोस्तों आप किस प्रकार से एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक अधिकारी को देखकर अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदला सकते हैं |
जल्दी जवाब दोस्तों एप्लीकेशन ठीक उसी प्रकार से लिखनी है जिस प्रकार से हम स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते थे पर आपको यहां पर अपने बैंक खाते का नंबर जो नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हो वह मोबाइल नंबर और आपको एक आईडी प्रूफ एप्लीकेशन के साथ लगाकर बैंक अधिकारी को देना है आपके बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा |
Contents
Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi
दोस्तों जब भी आप अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए बैंक जाएं तब अपने साथ अपने बैंक की पासबुक और अपनी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर कार्ड इनकी एक-एक कॉपी साथ लेकर जाएं और साथ में वह मोबाइल नंबर लेकर जाएं जो आपको अपने बैंक खाते के साथ लिंक करवाना है |
अब आपको एप्लीकेशन में इन सभी के बारे में पूरी जानकारी से लिखना है और साथ ही आपके बैंक खाते में जो आपने सिग्नेचर कर रखे हैं आपको वही सिग्नेचर अपने एप्लीकेशन पर करने हैं और अपनी आईडी की एक फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाने हैं और उसे बैंक अधिकारी को देना है |
एप्लीकेशन लिखने का तरीका मैं आपको नीचे बता रहा हूं आपको ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन लिखनी है पर मैं यहां पर जो अक्सर मोटे करूंगा आपको उन तक चोरों को अपने नाम अपने बैंक खाता नंबर और अपने मोबाइल नंबर के साथ बदल लेना है |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें)
हिसार हरियाणा (अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
दिनांक – आज की तारीख लिखें
विषय – बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन Bank Me Mobile Number Change Application
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है इस खाते के साथ मेरा पहले जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ था वह नंबर बंद हो गया है और मैंने इस नंबर को दोबारा निकलवाने की बहुत कोशिश की पर कंपनी ने इस नंबर को दोबारा मुझे निकालकर नहीं दिया अब यह नंबर किसी और के पास चला गया है मुझे मेरे बैंक खाते की लेनदेन के मैसेज नहीं मिल रहे हैं मैं बहुत परेशान हूं कृपया करके मेरे इस +9198*******015 नए मोबाइल नंबर को मेरे बैंक खाते के साथ जोड़ दें |
मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा धन्यवाद !
खाताधारक
आपका नाम लिखें
A / C No – xxxxx0123
मोबाइल नंबर – अपने मोबाइल नंबर लिखें
पता – अपना पूरा पता लिखें
हस्ताक्षर– अपना नाम लिखें
ATM Card Ke Liye Application Kaise Likhe
Bank Me Mobile Number Change Application In English
दोस्तों आपका किसी भी बैंक में बैंक खाता है और आप अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलवा ना चाहते हैं और आप अपने बैंक शाखा में जाकर अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिख कर देना चाहते हैं तो नीचे दी गई एप्लीकेशन को देखकर लिखें इसमें अपना नाम और अपना खाता नंबर और अपना मोबाइल नंबर बदलने |
To,
The Branch Manager
State Bank Of India (Your Bank Name)
Hissar Haryana (Your Bank Address)
Date (Today Date)
Sub- Bank Account Mobile Number Change Application
Sir,
I request that my name is KRISHNA KUMAR I am account holder of your bank my account number is xxxxx0123 this is my mobile number which was linked with this account earlier that number is closed and I tried hard to get this number removed again But the company did not give me this number again after removing it, now this number has gone to someone else, I am not getting the transaction messages of my bank account, I am very upset, please call me +9198****** 015 link new mobile number with my bank account.
I would be very grateful Thanking you
Yours truly
Your Name
A/C – Your Account Number
Mobile Number-
Address- Your Address
Sign- Your Sign
SBI Bank Me Mobile Number Change Application
आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको अपने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा वहां पर जाकर आपको एप्लीकेशन लिख कर देने हैं जिसके अंदर आपको अपना मोबाइल नंबर अपना बैंक खाता नंबर और अपना नाम एड्रेस सब कुछ लिखना है नीचे दी गई एप्लीकेशन को पढ़कर ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन लिखें और अपने बैंक अधिकारी को जमा करवा दें आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
SBI भारतीय स्टेट बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें)
हिसार हरियाणा (अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
दिनांक – आज की तारीख लिखें
विषय – बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन Bank Me Mobile Number Change Application
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है इस खाते के साथ मेरा पहले जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ था वह नंबर बंद हो गया है और मैंने इस नंबर को दोबारा निकलवाने की बहुत कोशिश की पर कंपनी ने इस नंबर को दोबारा मुझे निकालकर नहीं दिया अब यह नंबर किसी और के पास चला गया है मुझे मेरे बैंक खाते की लेनदेन के मैसेज नहीं मिल रहे हैं मैं बहुत परेशान हूं कृपया करके मेरे इस +9198*******015 नए मोबाइल नंबर को मेरे बैंक खाते के साथ जोड़ दें |
मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा धन्यवाद !
खाताधारक
आपका नाम लिखें
A / C No – xxxxx0123
मोबाइल नंबर – अपने मोबाइल नंबर लिखें
पता – अपना पूरा पता लिखें
हस्ताक्षर– अपना नाम लिखें
Pan Card Link Application Bank
Bank Account Mobile Number Change Application
दोस्तों एप्लीकेशन लिखने का तरीका ठीक यही होगा चाहे आपका किसी भी बैंक के अंदर बैंक खाता है आपको ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन लिखनी है और अपनी पूरी जानकारी इस एप्लीकेशन के अंदर लिखकर अपने बैंक अधिकारी को बतानी है नीचे दी गई एप्लीकेशन को पढ़कर ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन लिखें |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ बड़ौदा (अपने बैंक का नाम लिखें)
हिसार हरियाणा (अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
दिनांक – आज की तारीख लिखें
विषय – बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन Bank Me Mobile Number Change Application
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है इस खाते के साथ मेरा पहले जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ था वह नंबर बंद हो गया है और मैंने इस नंबर को दोबारा निकलवाने की बहुत कोशिश की पर कंपनी ने इस नंबर को दोबारा मुझे निकालकर नहीं दिया अब यह नंबर किसी और के पास चला गया है मुझे मेरे बैंक खाते की लेनदेन के मैसेज नहीं मिल रहे हैं मैं बहुत परेशान हूं कृपया करके मेरे इस +9198*******015 नए मोबाइल नंबर को मेरे बैंक खाते के साथ जोड़ दें |
मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा धन्यवाद !
खाताधारक
आपका नाम लिखें
A / C No – xxxxx0123
मोबाइल नंबर – अपने मोबाइल नंबर लिखें
पता – अपना पूरा पता लिखें
हस्ताक्षर– अपना नाम लिखें
ध्यान देने योग्य जानकारी: बैंक आपसे कभी भी आपके बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी कभी भी नहीं मांगता अगर आपसे कोई इनके बारे में कॉल करके मांगता है तो आपको सतर्क रहना है और अपने बैंक खाते और इंटरनेट बैंकिंग से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे इंसान को नहीं देनी है |
अपने मोबाइल या जीमेल में किसी भी प्रकार का मैसेज आए और उसके अंदर कोई अनजान लिंक हो तो उस पर कभी भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते से बैलेंस निकाला जा सकता है अगर आपको लगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हो रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है या फिर आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में उन्हें जानकारी देनी है |
अंतिम शब्द :
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप Bank Me Mobile Number Change Application इस पोस्ट को पढ़कर अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख गए होंगे इस पोस्ट में मैंने आपको आसान तरीके से समझाया है कि आप किस प्रकार से अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर लिखने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिख सकते हैं साथ ही दोस्तों
मैंने यहां पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखकर आपको दिखाई है यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलना होगा तो वह इस पोस्ट को पढ़कर अपने बैंक शाखा में जाकर अपने लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं धन्यवाद |
क्या ऑनलाइन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज हो सकता है ?
दोस्तों ऑनलाइन किसी भी बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज नहीं हो सकता हां कुछ बैंक ऐसे हैं जो आपको एटीएम के द्वारा अपना मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन देते हैं बाकी सभी बैंकों में आपको बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन देकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना होगा क्योंकि दोस्तों मोबाइल नंबर बैंक खाते के लिए अहम होता है इसकी मदद से हम हमारे बैंक खाते को मैनेज करते हैं अगर किसी दूसरे बंदे के हाथ में अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर लग जाए तो हमारा बैंक खाता खाली हो सकता है इसलिए किसी को भी अपना मोबाइल नंबर उपयोग करने को ना दें और ना ही अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को किसी को बताए |
बैंक खाते का मोबाइल नंबर कितने दिनों में चेंज होता है ?
बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन देना होगा एप्लीकेशन देने के 1 या 2 दिन के बाद आपके बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है |