Bank Khata Kaise Band Kare बैंक खाता कैसे बंद करें दोस्तों आपके Bank Account एक से ज्यादा बैंकों में है और आप उनमें से कुछ बैंक खातों का उपयोग नहीं करते हैं ऐसे में आपको उन बैंक खातों को बंद करवा देना चाहिए क्योंकि दोस्तों अभी के समय में आपको पता है बैंक खाते में बैलेंस मेंटेन रखना बहुत जरूरी है |
अगर आपके बैंक खाते में बैलेंस मेंटेन नहीं रहेगा तो आप को बैंक को चार्ज देना होगा इसके साथ ही हर बैंक अनेक प्रकार के चार्ज लेता है जैसे हर 3 महीने बाद sms Banking का चार्ज लेता है और एटीएम कार्ड का चार्ज लगाता है जिसके वजह से आपको वित्तीय नुकसान होता है |
ऐसे में दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते को परमानेंट बंद करवाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में मैंने वह सभी तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं |
Contents
Bank Khata Kaise Band Kare
How to close bank account दोस्तो आप किसी भी बैंक का बैंक खाता बिना कारण बताए बंद करवा सकते हैं पर हमारा बैंक खाता बंद करने के कई कारण हो सकते हैं हो सकता है आप किसी नए शहर में शिफ्ट हो रहे हैं इसलिए आपको अपना बैंक खाता बंद करवाना है या फिर आपके एक से ज्यादा बैंकों में बैंक खाते हैं या आप उस बैंक खाते की सर्विस से संतुष्ट नहीं है जिस बैंक में फिलहाल आपका खाता है या फिर आपको ऐसा लगता है कि आपका जिस बैंक में खाता है वह बैंक आपसे हर प्रकार के चार्ज ज्यादा लेता है |
ब्लॉग पोस्ट | बैंक खाता कैसे बंद करें 2023 |
बैंक खाता बंद कराने का शुल्क | 100 से 500 रूपये तक +GST |
दस्तावेज | आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र (अगर व्यक्ति कि मृत्यु हुयी है तो) |
अपडेट | 2023 |
अपना बैंक खाता बंद करवाने से पहले आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए
- आप जिस Bank Account खाते को बंद करवाना चाहते हैं उस बैंक खाते से किसी भी प्रकार की लोन की किस्त Car Loan, Home Loan, Personal Loan कोई किस्त ना कट रही हो |
- उस बैंक अकाउंट के साथ आपका कोई क्रेडिट कार्ड की पेमेंट बाकी ना हो |
- किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस पेमेंट इस खाते से ना जुड़ी हो |
- आपके बैंक खाते में जितने भी पैसे हैं उन सभी को अपने दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर ले |
अगर इनमें से कोई भी सुविधा आपके बैंक खाते के साथ जुड़ी हुई है तो सबसे पहले आपको एक नए बैंक में बैंक खाता खुलवाना चाहिए और इन सभी सर्विस को उस खाते के साथ लिंक करवाना चाहिए उसके बाद आपको अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहिए |
अपना बैंक खाता कैसे बंद करें
दोस्तों बैंक खाते को बंद करवाने के दो तरीके हैं एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका ऑफलाइन तरीका है इसके अंदर आपको सिर्फ अपने बैंक में जाना है और आपका बैंक खाता कुछ ही मिनटों के बाद बंद कर दिया जाएगा |
दोस्तों आपको अपना बैंक खाता परमानेंट बंद करवाना है तो इसके लिए आपको अपने बैंक की होम ब्रांच शाखा में जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक अधिकारी को देना होगा उसके बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक खाते से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी चेक करेगा कि
आपका कोई लोन तो नहीं चल रहा या फिर आपके इस बैंक खाते के साथ कोई क्रेडिट कार्ड की पेमेंट तो बाकी नहीं है इन सभी प्रकार की प्रक्रिया को देखने के बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक खाते के जितने भी पैसे हैं आपको निकाल कर दे देगा और आपका बैंक खाता परमानेंट बंद कर देगा |
Bank Balance Check Karne Ka Number
बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
दोस्तों आप अपने बैंक ब्रांच में बैंक खाता बंद करवाने के लिए जा रहे हैं तो आपको इन सभी डॉक्यूमेंट को अपने साथ लेकर जाना जरूरी है क्योंकि आपसे इनमें से किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स बैंक के अधिकारी आपसे मांग सकते हैं |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक चेक बुक
- बैंक का एटीएम कार्ड
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
बैंक खाते से जुड़े हुए हर दस्तावेज बैंक अपने पास रखने के बाद आपके बैंक खाते को बंद करेगा इसलिए इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपने साथ जरूर लेकर जाएं |
Bank Account Band Karne Ke Liye Application
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन सफेद कागज पर लिखना होगा और उस एप्लीकेशन को बैंक अधिकारी को जमा करवाना होगा इसके साथ आपको अपने बैंक खाते की पासबुक, चेक बुक बैंक का एटीएम कार्ड अगर बैंक खाते के साथ कोई और सुविधा आपको दी गई है वह सभी कागजात डाक्यूमेंट्स आपको बैंक को जमा करवाने होंगे नीचे दी गई इस तरीके से एप्लीकेशन लिखें |
Punjab Bank Customer Care Number
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें)
हिसार हरियाणा (अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
दिनांक – आज की तारीख लिखें
विषय – Bank Account Band Karne Ke Liye Application बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है मैं पिछले कुछ समय से इस बैंक खाते का उपयोग नहीं कर रहा मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ |
मैं इस बैंक खाते की चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड साथ लेकर आया हूं कृपया करके यह सभी दस्तावेज जमा करें और मेरे बैंक खाते में जितनी भी राशि है सभी बकाया राशि मुझे दे दी जाए धन्यवाद |
मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा धन्यवाद !
खाताधारक
आपका नाम लिखें
A / C No – xxxxx0123
मोबाइल नंबर – अपने मोबाइल नंबर लिखें
पता – अपना पूरा पता लिखें
हस्ताक्षर– अपना नाम लिखें
Bank Account Close Application
दोस्तो आप अगर अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप अपने बैंक शाखा में जाकर एक सफेद कागज पर आपको एप्लीकेशन लिखकर बैंक अधिकारी को जमा करवाने होगी नीचे दी गई एप्लीकेशन में आपको अपना खाता नंबर और अपना नाम बदलना है और ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन को लिखकर बैंक अधिकारी के पास जमा करवानी है |
To,
Mr. Branch Manager,
Punjab National Bank (Enter the name of your bank)
Hisar Haryana (Enter the address of your bank branch)
Date – Enter today’s date
Subject – Bank Account Close Application
Sir,
It is requested that my name is KRISHNA KUMAR I am account holder of your bank my account number is xxxxx0123 I am not using this bank account since some time I want to close my bank account due to some personal reasons.
I have brought this bank account’s check book, passbook and ATM card with me, please submit all these documents and all the balance amount in my bank account should be given to me. Thank you.
I would be very grateful thank you!
Account holder
write your name
A/C No – xxxxx0123
Mobile Number – Enter your mobile number
Address – Enter your full address
Signature – Write your name
Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale
State Bank of India खाता बंद करने का शुल्क
दोस्तो आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आप अपने बैंक खाते को परमानेंट बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक को खुद चार्ज देना होगा जो कुछ इस प्रकार से हैं |
अकाउंट की अवधि | बंद करने का शुल्क |
14 दिन से कम | कोई शुल्क नहीं |
15 दिन से 1 साल तक | Rs 500+GST |
1 साल से ज्यादा पुराना सेविंग अकाउंट | कोई शुल्क नहीं |
Bank Account Closure Form Download
दोस्तों मैं आपको यहां पर कुछ बैंक के बैंक खाता बंद करने के फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक देने वाला हूं अगर आप का बैंक खाता इनमें से किसी भी बैंक में है तो आप डायरेक्ट उसके डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और उसे पूरा करने के बाद अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा दीजिए आपका बैंक खाता कुछ ही समय में बंद कर दिया जाएगा |
No | Bank Name | Close Bank Account Form Link |
1 | Bank of Baroda | यहां क्लिक करें |
2 | Axis Bank | यहां क्लिक करें |
3 | Union Bank of India | यहाँ क्लिक करें |
4 | Bank of India | यहां क्लिक करें |
5 | indusind Bank | यहां क्लिक करें |
6 | HDFC Bank | यहां क्लिक करें |
7 | DCB Bank | यहां क्लिक करें |
8 | Kotak Bank | यहाँ क्लिक करें |
9 | SBI Bank | यहाँ क्लिक करें |
10 | PNB Bank | यहाँ क्लिक करें |
11 | ICICI Bank | यहाँ क्लिक करें |
How to Close Bank Account Online
दोस्तों आप अपने बैंक खाते को ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा बंद करवाना चाहते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन भी अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करने होंगे उसके बाद आपका बैंक खाता बैंक के द्वारा बंद कर दिया जाएगा |
- आपका जिस बैंक में बैंक खाता है आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है आपको आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट आपकी बैंक पासबुक पर लिंक मिल जाएगा |
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको Online Apply का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
- यहां पर एक नया पेज ओपन होगा जिस पर बहुत सारे बटन दिखाई देंगे आपको Bank Account Close Application Apply इस बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा आपको Bank Account Close Online Application Form इस बटन पर क्लिक करना है |
- आपको इस फॉर्म को अच्छे तरीके से फील करना है |
- इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम बैंक शाखा का नाम बैंक का आईएफसी कोड नंबर अपना अकाउंट नंबर अपना आधार कार्ड नंबर अपना पैन कार्ड नंबर बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सभी प्रकार की जानकारी इस फॉर्म में फील करनी है |
- आवेदक फार्म में मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को आपको ऑनलाइन अपलोड करना है और इस फॉर्म को Submit कर देना है |
- फॉर्म Submit होने के 1 या 2 घंटे बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा
इस प्रकार से दोस्तों आप ऑनलाइन भी अपने बैंक खाते को अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बंद करवा सकते हैं |
Disclaimer: हमारा उद्देश्य है आपको योजना की जानकारी देना बैंक खाता बंद करने की जानकारी हम आप तक पहुंचाना चाहते हैं अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाते हैं तो इससे जुड़ा हुआ फैसला आपका अपना अंतिम फैसला होगा इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे धन्यवाद |
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने Bank Khata Kaise Band Kare बैंक खाता कैसे बंद करें इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आप जान गए होंगे कि आप अपना बैंक खाता किस किस प्रकार से बंद करवा सकते हैं दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने बैंक खाते को परमानेंट बंद करवा सकते हैं |
इस पोस्ट के बारे में आपका किसी भी प्रकार का सवाल किया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही उत्तर देंगे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी अगर अपना बैंक खाता बंद करवाना हो तो वह तरीका जान पाए धन्यवाद |
अपने बैंक खाते को कैसे बंद करें?
अपने बैंक खाते को बंद करवाने से पहले आपको अपने बैंक खाते में जितने भी रुपए हैं उन सभी पैसों को निकलवा लेना चाहिए और आपके इस बैंक खाते के साथ किसी भी प्रकार की लोन की किस्त जुड़ी हुई है तो उसे किसी दूसरे बैंक खाते के साथ लिंक करवा लेना चाहिए फिर आपको बैंक में जाकर एक बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करवानी होगी उसके बाद आपका बैंक खाता अगले 15 से 20 मिनट में बंद हो जाएगा |
क्या बैंक खाता बंद करने में पैसे लगते हैं?
दोस्तों आपका बैंक खाता 1 साल से पुराना है तो उसे बंद करवाने में किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता पर कुछ बैंक ऐसे हैं जो बैंक खाता बंद करवाने पर चार्ज लेते हैं अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आप अपना बैंक खाता खुलवाने के 14 दिन के अंदर बैंक खाता बंद करवाते हैं तो उसमें आपको कोई चार्ज नहीं देना और 15 दिन से लेकर 1 साल के बीच में खाता बंद करवाते हैं तो आपको ₹100 से ₹500 के साथ जीएसटी भी देना होगा हर बैंक के अलग-अलग नियम है पहले अपने बैंक शाखा में जाकर इसके बारे में पूरे पता कर ले |
खाता कितने दिन में बंद हो जाता है?
अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन देने के बाद 24 से 48 घंटों के अंदर आपका बैंक खाता पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है |