ATM Card Ke Liye Application Kaise Likhe एटीएम कार्ड Apply के लिए आवेदन

ATM card ke liye application kaise likhe दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बैंक में जाकर एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें दोस्तों इस पोस्ट को आप ध्यान पूर्वक पढ़ोगे तो आप आसानी से एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख जाओगे |

दोस्तों यहां पर मैं आपको एटीएम से रिलेटेड सभी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने के बारे में बताने वाला हूं जैसे कि आपको नया एटीएम लेना है उसके लिए एप्लीकेशन लिखनी है आपका एटीएम खो गया है उसको ब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है और आपको नया एटीएम लेना है तो उसके लिए एप्लीकेशन लिखनी है और आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है उसके लिए एप्लीकेशन लिखनी है |

दोस्तों यहां पर आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में सिखाने वाला हूं कि आपको किस प्रकार से एप्लीकेशन लिखनी है तो चलिए दोस्तों आपकी पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं

जल्दी जवाब
दोस्तों अपने स्कूल में छुट्टी के लिए या बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखी होगी ठीक इसी प्रकार से आपको बैंक में भी एप्लीकेशन लिख कर देनी है जिसके अंदर आपको अपना बैंक खाता नंबर लिखना है और अपने बैंक खाते में जो आपके सिग्नेचर हैं वह साइन करने हैं और  इसे अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी को जमा करवा देना है |
atm card ke liye application

ATM Card Ke Liye Application Kaise Likhe

दोस्तों आपने अभी-अभी भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाया है और आपको खाते के साथ एटीएम नहीं मिला है और आपको अपने  बैंक खाते का एटीएम लेना है तो आपको बैंक में जाकर एक सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिखना होगा जिसके अंदर आपको अपना खाता नंबर अपना नाम और उसके साथ आपको एक अपना आईडी प्रूफ लगाना है

आप नीचे दी गई एप्लीकेशन को पढ़कर ठीक इसी प्रकार से लिखें इसके अंदर अपना खाता नंबर बदलने और मेरे नाम की जगह अपना नाम लिखें और इस एप्लीकेशन को अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा दें आपको आपके बैंक खाते का एटीएम कार्ड मिल जाएगा |

Atm Card Apply Kaise Kare

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :- आप जिस विषय के बारे में यह एप्लीकेशन लिख रहे हैं जैसे एटीएम कार्ड नया लेने के लिए तो आपको यहां पर विषय लिखना है ( ATM Card ke liye Application एटीएम कार्ड के लिए आवेदन )

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर आप से गुजारिश है | मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी समस्या हो रही है बार-बार बैंक आना पड़ता है और यहां पर काफी इंतजार करना पड़ता है | आप मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बना दीजिए | नया एटीएम कार्ड बनाने का जो चार्ज होगा मैं देने को तैयार हूं | मुझे अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें ताकि मुझे जब भी जरूरत हो तो मैं एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी,

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड, 

हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

ATM Apply ke liye Application

दोस्तों आपको अपने बैंक खाते के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करवाना है तो आपको बैंक में जाना होगा बैंक में जाकर एक सफेद पेपर पर आपको एप्लीकेशन लिखनी है और उसके साथ आपकी एक आईडी की फोटो स्टेट कॉपी लगानी है और उसे बैंक अधिकारी को दे देना है नीचे दिए गए तरीके से एप्लीकेशन लिखें |

ATM Chalu Kaise Kare

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :- ATM Apply ke liye Application

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर आप से गुजारिश है | मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी समस्या हो रही है बार-बार बैंक आना पड़ता है और यहां पर काफी इंतजार करना पड़ता है | आप मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बना दीजिए | नया एटीएम कार्ड बनाने का जो चार्ज होगा मैं देने को तैयार हूं | मुझे अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें ताकि मुझे जब भी जरूरत हो तो मैं एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपका आज्ञाकारी 

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,  

मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखें

हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

Checkbook Ke Liye Application

ATM Card Block ke liye Application

दोस्तों आपने अपना एटीएम कार्ड खो दिया है या फिर चोरी हो गया है या आपसे अपना एटीएम कार्ड कहीं पर गिर गया है आपको मिल नहीं रहा है और ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आपके एटीएम कार्ड का कोई दूसरा बंदा उपयोग ना कर पाए और आपके बैंक खाते से कोई पैसे ना निकाल पाए तो ऐसे मैं 

आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना होगा तो इसके लिए दोस्तों आपको बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन लिख कर देनी है उस एप्लीकेशन को देने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा नीचे दिए गए तरीके से एप्लीकेशन लिखें और अपने बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को एप्लीकेशन दे |

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :-  ATM Card Block ke liye Application

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर आप से गुजारिश है | मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड गुम हो गया है और मेरे एटीएम कार्ड के ऊपर मेरा एटीएम पिन लिखा हुआ है तो कृपया करके मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दीजिए ताकि उसका कोई दूसरा इंसान उपयोग ना कर पाए और मेरे पर खाते से किसी प्रकार की राशि ना निकाल पाए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपका आज्ञाकारी 

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,  

मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखें

हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

ATM card khrab ho jane par Application

दोस्तो आपका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है आपने कई बार एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर देखा और वह चल नहीं रहा है आप उससे पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं ऐसे में अगर आपको अपने खराब एटीएम कार्ड को बंद करवाना है और नया एटीएम लेना है तो उसके लिए एप्लीकेशन नीचे दिए गए तरीके से लिखे हैं और अपने बैंक शाखा में जाकर उस एप्लीकेशन को बैंक अधिकारी को जमा करवा दें | 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :-  ATM card khrab ho jane par Application

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर आप से गुजारिश है | सर मैंने मेरे एटीएम कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन में दो-तीन बार किया पर इससे पैसे नहीं निकल रहे हैं और यह एटीएम चल नहीं रहा है लगता है यह एटीएम कार्ड खराब हो गया है कृपया करके इस एटीएम कार्ड को बंद करें और मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर दे और मुझे जल्दी से जल्दी एटीएम कार्ड देने की कृपया करें | आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपका आज्ञाकारी 

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,  

मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखेंहस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

ATM card expire ho jane par application

दोस्तों जैसे कि आप जानते होंगे आप के एटीएम कार्ड के ऊपर एटीएम की एक्सपायरी डेट लिखी हुई होती है उस डेट के अनुसार आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है और आपको बैंक की तरफ से कोई नया एटीएम कार्ड नहीं दिया गया है और आपको इस एटीएम कार्ड की जगह नया एटीएम कार्ड देना है तो इसके लिए आप बैंक में जाकर एप्लीकेशन कैसे लिखोगे नीचे दिया गया तरीका फॉलो करें और इस एप्लीकेशन को अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा दें आपको नया एटीएम कार्ड मिल जाएगा | 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :-  ATM card expire ho jane par application

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है जिसके ऊपर Expire डेट फरवरी 2023 लिखी हुई है मैंने आज ध्यान दिया जब मैं एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिए गया तो कृपया करके मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर दे और मुझे जल्दी से जल्दी एटीएम कार्ड देने की कृपया करें | आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपका आज्ञाकारी 

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,  

मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखें

हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

ATM card kho jane par application

दोस्तो आप के बैंक खाते का एटीएम कार्ड खो गया है गुम हो गया है या फिर आप कहीं पर रखकर भूल गए हैं आपको मिल नहीं रहा है ऐसे में आपको अपने बैंक खाते से पैसे निकालने की जरूरत है और आप पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी और अपने बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड देना होगा तो नीचे दी गई एप्लीकेशन को देखकर एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखे आपको नया एटीएम कार्ड मिल जाएगा |

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ( हिसार)

14 मार्च  2023

विषय :-  ATM card kho jane par application

महोदय ,

निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर मेरा एटीएम कार्ड खो गया है मैंने उसे काफी ढूंढा पर वह मुझे नहीं मिल रहा मैं पिछले दो-तीन दिनों से परेशान हूं मुझे पैसों की जरूरत थी रात के समय और रात को बैंक खुला नहीं होता और मेरे पास मेरा एटीएम कार्ड नहीं था तो कृपया करके मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर दे और मुझे जल्दी से जल्दी एटीएम कार्ड देने की कृपया करें | आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपका आज्ञाकारी 

नाम अपना नाम लिखें

खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर

पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,  

मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखें

हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें

ध्यान देने योग्य जानकारी: बैंक आपसे कभी भी आपके बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी कभी भी नहीं मांगता अगर आपसे कोई इनके बारे में कॉल करके मांगता है तो आपको सतर्क रहना है और अपने बैंक खाते और इंटरनेट बैंकिंग से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे इंसान को नहीं देनी है

अपने मोबाइल या जीमेल में किसी भी प्रकार का मैसेज आए और उसके अंदर कोई अनजान लिंक हो तो उस पर कभी भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते से बैलेंस निकाला जा सकता है अगर आपको लगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हो रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है या फिर आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में उन्हें जानकारी देनी है |

Last Words

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने ATM Card ke liye Application इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा अगर आपको अपने बैंक खाते के लिए नया एटीएम कार्ड लेना है आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है उसको बनवाना है अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है उसके बदले आपको नया एटीएम कार्ड लेना है इस प्रकार की मैंने सभी एप्लीकेशन आपको ऊपर लिखकर दिखाई है आप इनमें से किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने लिए लिखकर बैंक में जमा करवा सकते हैं और

दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में व्हाट्सएप पर फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी बैंक में जाकर एप्लीकेशन देने वाले हैं तो वह इसे देखकर अपने लिए एप्लीकेशन लिख पाए इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी से जल्दी उत्तर देंगे धन्यवाद

ATM कार्ड चार्ज कितना है?

दोस्तों एटीएम का चार्ज ₹150 से लेकर ₹600 तक होता है वेरी करता है कि आपके पास कौन सा एटीएम कार्ड है जैसे मास्टर एटीएम कार्ड है या फिर विजा एटीएम कार्ड है या रुपे कार्ड है तो आपको अपना कार्ड देखना है उसके हिसाब से चार्ज लगता है सबसे ज्यादा चार्ज वीजा कार्ड का होता है |

ATM कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों भारत में एटीएम कार्ड 6 प्रकार के होते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं| वीजा एटीएम कार्ड (Visa Debit Card), वीज़ा इलेक्ट्रान एटीएम कार्ड (Visa Electron Debit Card), मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड (MasterCard Debit Card), कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड (Contactless Debit Card), रुपे एटीएम कार्ड (RuPay Debit Card), मेस्ट्रो एटीएम कार्ड (Maestro Debit Card)

ATM कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?

दोस्तों जैसे ही आपने बैंक में एप्लीकेशन देखकर अपने लिए एक नया एटीएम कार्ड अप्लाई किया है तो उसके 15 दिनों के बाद आपको एटीएम कार्ड मिल जाएगा अगर आपने एटीएम कार्ड अपने बैंक की नेट बैंकिंग की मदद से किया है तो आने वाले 2 शब्दों के अंदर आपका एटीएम कार्ड डाक के द्वारा आपके घर आ जाएगा |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here